छपरा, जनवरी 25 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर के युवक की मौत हरियाणा के फरीदाबाद में करंट लगने से हो गयी। मृतक अमर शर्मा का 38 वर्षीय पुत्र प्रदीप शर्मा बताया जाता है। रविवार को मृतक की शव गांव लाया गया। गांव में शव आते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, बच्चे और परिवार जनों की चीत्कार से सभी की आंखे नम हो गयी। मृतक फरीदाबाद में ही वेल्डिंग का काम करता था। तीन माह पूर्व ही वह अपनी पत्नी व बच्चों के उचित परवरिश के लिए अपने साथ ले गया था। मृतक के भाई ने बताया कि काम कर प्रदीप लौट रहा था। तभी उसकी पैर फिसल गई। बचाव के दौरान ही सड़क के किनारे लगये गए ट्रांसफॉर्मर की खुली तार की चपेत में वह आ गया। देखते ही देखते युवक करंट लगने से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की देर रात को हुई। सूचना मिलने क...