गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह में विभिन्न मोहल्लों में जानेवाली सड़कें खस्ताहाल है। बनियाडीह से सटे गांवों में कई सड़कें जर्जर हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ये सड़कें कोलियरी के अधीन है। अधिकांश सड़कें दो-तीन साल से अधिक समय से जर्जर है। बता दें कि बनियाडीह से बिजली तालाब होते हुए कोपा जानेवाली सड़कें काफी जर्जर है। बारिश में रोड से गिट्टी बह गया है। कोपा गांव में एक हजार से अधिक की आबादी रहती है। हर दिन इसी सड़क से आना जाना करते हैं। जर्जर सड़क पर दो पहिया वाहन भी हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं। इसी जर्जर सड़क से होकर अधिकारी और कर्मी सीसीएल के एकाउंट ऑफिस पहुंचते हैं। कुछ इसी तरह का हाल प्रेमनगर से कोपा जानेवाली सड़क की भी है। पहले यह सड़क पक्की थी, पर लंबे समय से मरम्म...