पिथौरागढ़, जनवरी 19 -- बेरीनाग। नगरपालिका के बना वार्ड में रहने वाले लोगों की सीसी मार्ग को चौड़ा कर सड़क बनाने की मांग न जाने कब पूरी होगी। पिछले कई सालों से लोग इस मांग को उठा रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही। अब लोगों को नवनियुक्त एसडीएम से उम्मीद है। सोमवार को दीप पंत के नेतृत्व में बना वार्ड के लोगों का एक शिष्टमंडल ने एसडीएम आशीष जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहर का हिस्सा होने के बावजूद भी बना वार्ड में सड़क सुविधा नहीं है। इससे लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...