चंदौली, जनवरी 23 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। आजाद मुस्लिम रोज स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित 55वें जमील खान जिद्दी मेमोरियल कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को अमरवीर इंटर कॉलेज धानापुर के मैदान पर हुआ। उद्घाटन मैच में बनारस हॉस्टल ने डायमंड क्लब मऊ को एक गोल से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर दी और अंततः जीत भी हासिल किया। उद्घाटन मैच में दोनों टीमों ने शुरुआती दौर से ही एक दूसरे पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की। कशमकश खेल के दूसरे हाफ के 19वें मिनट में बनारस हॉस्टल के खिलाड़ी विक्रम सोलंकी ने एक शानदार गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। डायमंड क्लब मऊ ने गोल बराबर करने के कई प्रयास किए लेकिन बनारस हॉस्टल की मजबूत रक्षापंक्ति ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। बनारस हॉस्टल ने उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर ल...