वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कड़ाके की ठंड और कोहरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों के संचालन का समय अगले आदेश तक सुबह 10 से दिन में 3 बजे तक कर दिया गया है। यह आदेश शुक्रवार से सभी बोर्ड के प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक लागू होगा। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को यह आदेश जारी किया गया है। यह सभी राजकीय, अर्ध शासकीय, निजी, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...