बांदा, जनवरी 19 -- बांदा संवाददाता। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपा। उन्होंने बनारस में की जा रही तोड़फोड़ पर विरोध जताया। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश, सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, बाबूराम निषाद, कालीचरण निगम, जितेंद्र गौरव, पीसीसी पवन देवी ने प्रभारी अधिकारी को बतया कि बनारस में सुंदरीकरण के नाम पर गलत तोड़फोड़ की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार सनातन धर्म को लेकर मनगढ़ंत बयानबाजी करती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने मांग की है कि मणिकर्णिका का घाट का नए सिरे से...