वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस और सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी गई। वहीं, पुरानी एल्डर्स कमेटी भंगकर कर नई गठित भी कर दी गई है। बनारस बार का मतदान 2 और सेंट्रल बार का 3 जनवरी को होगा। जबकि, दोनों की मतगणना 4 जनवरी को साथ होगी। बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी और महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अमरनाथ शर्मा के साथ प्रमोद पाठक, शमीम अहमद, सुरेश लाल श्रीवास्तव और नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सदस्य होंगे। तारकनाथ गांगुली विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। वहीं सेंट्रल बार के अध्यक्ष मंगलेश दुबे और महामंत्री राजेश गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल बार चुनाव के लिए राधेलाल श्रीवास्तव को एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। जबकि विजय शंकर रस्तोगी, महफूज आलम, अश...