पूर्णिया, सितम्बर 14 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं सहित तमाम जनता काफी उत्साहित हैं। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से 25000 कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मे भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम सीमांचल सहित पूरे बिहार में मिल का पत्थर साबित होगा। विधायक ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केंद्रीय मंत्री बिहार सरकार के मंत्री सहित एनडीए के प्रमुख नेतागन इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए टोला स्तर तक संपर्क किया जा रहा है। प्रचार वाहन से एक-एक व्यक्ति को प...