पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग पुल के समीप मछली हाट के सामने बुधवार को एक अज्ञात चार चक्का वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मृतक की पहचान बनभाग चुनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 स्थित बनभाग गांव निवासी 45 वर्षीय सुखलाल हांसदा के रूप में हुई है। वह बीआर 11 जी 3196 नंबर की बाइक से पूर्णिया से बनभाग चौक होते हुए बेलघट्टी गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनभाग पुल के पास मछली हाट के सामने अज्ञात चार चक्का वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही केनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजने की तैयारी की, लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार...