अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- अम्बेडकरनगर। टांडा विकास खंड के आलमपुर धनौरा से पूरा खगदास को जोड़ने वाली आधा किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। घटिया निर्माण होने से बनते ही सड़क उखड़ गई। इस सड़क का निर्माण एक पखवारा पूर्व किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है। सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। तारकोल कम होने से उसमें डाली गई छर्री उखड़ रही है। ग्रामीणों ने जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...