हरदोई, जून 12 -- हरदोई। लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनवाए गए ग्रामीण संपर्क मार्ग बनाए जाने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो गए। बजरी उखड़ने और मार्गों के जगह जगह टूटने की शिकायत पर संडीला विधायक ने आधा दर्जन मार्गों की गुणवत्ता की जांच टीएसी से करवाने की मांग की है। जिला प्रशासन ने समिति गठित कर सड़कों के निर्माण और गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं। संडीला विधानसभा क्षेत्र की विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने डीएम अनुनय झा से विधानसभा क्षेत्र की मथुरा गढ़ी से नरेंद्रपुर लिंक मार्ग, अटवा से इनायतपुर होते हुए भगन्तपुर लिंक रोड, मनिकापुर से खुटेहना गड़रियन खेड़ा लिंक रोड, नेवादा रोड से महीठी लिंक रोड, बधुवामऊ लिंक रोड की जांच टीएसी से करवाने को कहा है। विधायक ने बताया कि क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क निर्माण में विभागीय अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार क...