आगरा, दिसम्बर 22 -- सहावर के बधारी कला गांव में चल रही दस दिवसीय बौद्ध कथा का समापन हो गया है। समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें आसपास के ग्रामीणों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व फिरोजाबाद से आईं बौद्ध कथा वाचक पूजा गौतम ने कथा के दौरान दस दिन तक गौतम बुद्ध व डा. भीम राव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला, उनकी कुर्बानियों को याद किया। देर शाम को कथा के समापन के दौरान सभी ग्रामीणों की आंखों में आंसू छलक आए। इसके बाद कथा वाचक को विदाई दी गई। पूर्व चेयरमैन जाहिदा सुल्तान, भाजपा विधायक हरिओम वर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सहावर ब्लॉक प्रमुख कृष्णा राजपूत, अमापुर चेयरमैन कमांडो चांद अली खान, जिला पंचायत सदस्य सोनू ने कथावाचक को विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...