बागपत, सितम्बर 29 -- छपरौली कस्बे में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के गुट के साथ दूसने गुट के किन्नरों ने मारपीट की। पीड़ित किन्नरों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। किन्नर बिट्टु उर्फ इरशाद ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ छपरौली कस्बे में बधाई मांगने गई थी। वहां पर किन्नर का दूसरा गुट पहुंच गया। बधाई मांगने के इलाके को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट के किन्नरों ने बिट्टू उर्फ इरशाद गुट के किन्नरों को मारपीट कर घायल कर दिया। उन्हें तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बिट्टू ने राजबीर, इकराम, फखरूदीन, आमिर निवासीगण बड़ौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...