बदायूं, जनवरी 7 -- बदायूं, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चार नवंबर से मतादाता गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित हुआ, जो 11 दिसंबर तक होना था। आयोग ने मतदाताओं को मौका देने के लिए 26 दिसंबर किया फिर बढ़ाकर छह जनवरी कर दी। 26 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन भी किया गया। आयोग से मिले मौका के बाद अब छह जनवरी को मतदाता निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें मतदाताओं की सूजी जारी कर दी है। वर्ष 2022 की सूची के सापेक्ष के सापेक्ष चार लाख से अधिक वोटर बाहर हो गए हैं। हालांकि उनमें भी मतदाताओं को आगामी समय सारिणी के अनुसार दावा करने को मौका दिया है। मंगलवार छह जनवरी को निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्मा ने मतदाता निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया। जिसमें ...