बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं लघु उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यहां तीन साल के 1,268 इकाइयां शहर से लेकर देहात में स्थापित की गयी हैं। कोल्ड स्टोर, फ्लोर मिल, सेलर, दोना पत्तल इकाईं, इंटर लॉकिंग प्लांट के साथ जरी-जरदोजी की इकाइयां लगी हैं। इन लघु उद्योगों के माध्यम से 4,042 लोगों को रोजगार मिल रहा है। बदायूं ने जरी एवं जरदोजी के क्षेत्र में देश भर में प्रसिद्धि दिलाई है। जिले में करीब पांच हजार पंजीकृत औद्योगिक इकाइयां है, 1,268 इकाइयां तीन साल में लगी हैं। ये इकाइयां प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र और बैंकों के सहयोग से स्थापित की गयी हैं। इन इकाइयों के लगने के बाद युवाओं का रोजगार की तलाश में गैर राज्यों में जाना कुछ कम हुआ है। युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल...