बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। बदायूं-दातागंज मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने चौड़ीकरण कराने के लिए टेंडर लगा दिया है, जो कि 16 जनवरी के लिए खोला जाएगा। टेंडर जिस फर्म को होगा उसके द्वारा काम कराया जाएगा। बदायूं-दातागंज मार्ग के चौड़ीकरण के लिए गत वर्ष मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। बीते दिनों हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने चौड़ीकरण का कार्य शुरू न होने के संबंध में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने संज्ञान लिया और उन्होंने निर्माण संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराने के लिए टेंडर लग चुका है। टेंडर 16 जनवरी के लिए खोला जाएगा। इसके बाद जिस फर्म के लिए ठेका मिलेगा उनके द्वारा चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इधर ...