बदायूं, दिसम्बर 30 -- बदायूं। वर्ष-2025 में बदायूं डिपो के लिए मुख्यालय से सौगातों की बौछार रही। सबसे बड़ी सौगात में बिल्सी का 2.25 करोड़ का रोडवेज बस स्टैंड शामिल है, जो कि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के प्रयास से बनकर तैयार हुआ है। अब इसके उदघाटन की बारी है, जल्द परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा इसका उदघाटन किया जायेगा। बदायूं डिपो के लिये इस वर्ष 45 नयी बीएस-सिक्स तकनीकि की बसें मिलीं। रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सफर में सहुलियत हो गयी। जहां पहले यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ता था, वहीं अब बिना इंतजार के यात्री सुगम सफर का लाभ उठा रहे हैं। बदायूं डिपो एआरएम राजेश पाठक ने इस वर्ष ढाईघाट, पतसा, डहरपुर, चंदौसी, दिल्ली आदि नये रूट चालू किये हैं, इसके साथ ही दो एसी बस दिलायी हैं, इनमें एक बस सहसवान एवं दूसर...