बदायूं, जून 7 -- जिले में अब पुलिस की मदद पहले से ज्यादा तेज़ी से मिलेगी। शुक्रवार को पुलिस लाइन से 112 सेवा की 10 नई स्कॉर्पियो गाड़ियों को एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों को जिले के अलग-अलग थानों के इलाके में तैनात किया जाएगा, ताकि ज़रूरत के वक्त लोगों को तुरंत पुलिस मदद मिल सके। हर स्कॉर्पियो में वायरलेस, कैमरा, फर्स्ट एड किट और अन्य जरूरी उपकरण लगाए गए हैं। नई गाड़ियों को रवाना करने से पहले एसएसपी ने गाड़ियों पर तैनात ड्राइवर और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। हर वाहन में वायरलेस हैंडसेट, बॉडी कैमरा, एमडीटी सिस्टम, सीयूजी मोबाइल, प्राथमिक उपचार बॉक्स, पानी की बोतलें, टॉर्च और अग्निशमन सिलेंडर लगाए गए हैं। सभी स्कॉर्पियो गाड़ियां थानों के क्षेत्र में तय रूट और ड्यूटी के मुताबिक गश्त कर...