विकासनगर, अक्टूबर 4 -- विकासनगर। बदामावाला ग्राम पंचायत भवन एवं जन सेवा केंद्र का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर ने शनिवार को किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पंचायत भवन और जन सेवा केंद्र ग्रामीणों की सुविधा का प्रमुख केंद्र बनेगा। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अब लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं, प्रमाण पत्रों व सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जन सेवा केंद्र से ग्रामीणों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ मिलेगा। ग्राम प्रधान दीपिका चौहान ने ग्रामीणों से भवन का सामुदायिक कार्यों के लिए अधिकतम उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भवन और सेवा केंद्र शुरू होने पर खुशी जताई। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शक्ति प्रसाद भट्ट, ग्राम प्रधान दीपिका चौहान, सहायक विकास अधिकारी दीपक कुमार थापली, रो...