इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- इटावा, संवाददाता। डेढ़ करोड़ की लागत से नबादा गांव में बना मॉडल पार्क देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार हैं।पार्क में लगे झूले, बेंच, ग्रिल और लाइट सभी टूटी पड़ी हैं।पार्क का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पार्क इस गांव में वन ब्लॉक-वन पार्क की स्कीम के तहत बनाया गया था। पार्क ग्रामीणों को समर्पित कर दिया गया है इस पार्क का लोकार्पण तत्कालीन सांसद रामशंकर कठेरिया और तत्कालीन विधायक सावित्री कठेरिया ने किया गया था।करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और मनरेगा से बने इस पार्क में पर्यावरण के अनुकूल बुजुर्गों और बच्चों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी गई थीं। इसके अलावा पार्क में औषधीय, फलदार और छायादार पौधे भी लगाए गए थे। मॉडल पार्क बनने के बाद में इसे ग्राम पंचायत की देखरेख में सौंप दिया...