चम्पावत, सितम्बर 10 -- पाटी। रीठासाहिब की परेवा-सिसनी बैंड सड़क बदहाल हो गई है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क ठीक करने की मांग की है। रीठासाहिब क्षेत्र की परेवा-सिसनी बैंड सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। पीएमजीएसवाई के स्वामित्व वाली सड़क के बदहाल होने से ग्रामीणों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी नवीन रसीला ने बताया कि टैक्सी चालक खतरे के बीच आवाजाही कर रहे हैं। बताया कि गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। प्रधान कलावती देवी, संजय बेनीवाल, सतीश सिंह, कैलाश नाथ, कुंदन बोहरा ने पीएमजीएसवाई को ज्ञापन भेज सड़क ठीक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...