गोंडा, जनवरी 10 -- गोण्डा, संवाददाता। शहरवासियों को लंबे समय से जर्जर सड़कों और गलियों की समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। नगर पालिका ने शहर की बदहाल सड़कों को संवारने और यातायात को सुगम बनाने के लिए ठोस पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में शहर की प्रमुख सड़कों के साथ-साथ आंतरिक गलियों को भी चिन्हित किया जा रहा है, ताकि चरणबद्ध तरीके से सुधार कार्य कराए जा सकें। बताया जा रहा है कि कई सड़कों के निर्माण प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा रहा है। जिससे जल्द ही निविदा और काम शुरु कराया जा सकता है। पालिका के अधिकारियों के मुताबिक सड़क और गली सुधार अभियान में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी तय की जा रही है। सभी सभासदों से अपने-अपने वार्डों में क्षतिग्रस्त सड़कों, गड्ढों और जलभराव से प्रभावित गलियों की सूची मांगी गई है। सभासदों से मिली जानकारी के आ...