संतकबीरनगर, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लाक का कम्हरिया गांव विकास कार्यों की बदहाली का प्रतीक बन गया है, जहां सरकारी योजनाओं और जमीनी हकीकत के बीच गहरी खाई साफ झलकती है। गांव की कच्ची, खड़ंजा व टूटी-फूटी सड़कें, जगह-जगह जमा कूड़ा-करकट और खुली नालियों से उठती दुर्गंध बदहाल व्यवस्था की तस्वीर सामने रख देती है। पेयजल की किल्लत और साफ-सफाई की अव्यवस्था ने ग्रामीणों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सुधार के नाम पर सिर्फ वादे ही सुनने को मिले हैं, जबकि वास्तविक काम अभी तक धरातल पर नहीं दिखता। जिम्मेदार विभागों की निष्क्रियता और निगरानी तंत्र की कमजोरी के चलते गांव की मूलभूत समस्याएं लगातार गहराती जा रही हैं, जिससे ग्रामीण खुद को उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।...