बिहारशरीफ, जून 6 -- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सीपीआई देगी धरना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सीपीआई कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई। 17 जून को स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सिविल सर्जन के समक्ष धरना देने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल की जगह फाइलों में सिमट कर रह गयी हैं। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन भले ही अपनी पीठ थपथपाने में लगे रहते हैं। सच्चाई यह कि सदर अस्पताल से लेकर सभी अस्पतालों में दवा और डॉक्टरों की कमी है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज करने की जगह उन्हें रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि 17 ज...