नैनीताल, मई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं मंडल में जीर्ण-शीर्ण हो चुके स्कूल भवनों में बरसात के दौरान किसी हादसे से बचने के लिए शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूल भवनों का ब्योरा तलब किया है। सभी जीर्ण-शीर्ण और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों को एहतियातन खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सौन ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से विस्तृत ब्योरा मांगा है। उन्होंने ऐसे विद्यालय भवनों की पहचान कर रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्कूल भवनों की स्थिति अत्यधिक जर्जर है या जिनमें बरसात के दौरान गिरने की आशंका है, उन्हें तुरंत खाली कराया जाए। ऐसे विद्यालयों में शिक्षण कार्य वैकल्पिक स्थानों पर संचालित करने की व्यवस्था की जाए। सू...