महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोगलहा के ग्रामीणों ने खुद चंदा जुटाया और 400 मीटर लंबी खड़ंजा सड़क बनवा दी। ऐसा ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगाकर थक जाने के बाद किया और जिम्मेदारों को आइना दिखाया। ग्रामीणों का यह कदम न केवल उनकी एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि विकास के दावों पर सवाल भी खड़ा करता है। ग्राम पंचायत मोगलहा में स्थित सरकारी विद्यालय और हरियरा बाबा मजार तक पहुंचने के लिए अब तक कोई सड़क नहीं बनी थी। बरसात के मौसम में यह रास्ता जलमग्न हो जाता था, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लगभग 500 मीटर सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं...