गाजीपुर, जुलाई 31 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सड़कों की बदहाली से जूझ रहे इलाके के ग्रामीणों ने बुधवार को पानी से भरे सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने डेढगावां से डोहला जाने वाली छह किलोमीटर लम्बे मार्ग पर मुख्य सड़क की दुर्दशा से परेशाान हैं। लोगों ने इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने चेताया कि अगर बदहाल मार्ग की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई, तो ग्रामीण मार्ग को जाम कर विशाल धरना- प्रदर्शन करने को मजबूर होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। इस दौरान समाजसेवी हरिपाल राय ने कहा कि गांव की यह सड़क, जिसे ग्रामीण अपनी मुख्य जीवनरेखा मानते हैं, आज पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यह स्थिति पिछले करीब चार- पांच साल से है, यह सिर्फ छोटे-मोटे गड्ढे नहीं, बल्कि गहरे और ...