मऊ, अगस्त 22 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड पांच सहादतपुरा पूर्वी में 4.88 लाख रुपये से बनाई गईं इंटरलॉकिंग, नाली और पटिया एक साल में ही क्षतिग्रस्त हो गईं। नाली जाम और क्षतिग्रस्त होने से जलनिकासी नहीं होने से सड़क पर जलभराव हो गया है। जलभराव के बीच इंटरलॉकिंग क्षतिग्रस्त होने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। वहीं, लंबे समय से जलजमाव होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। वार्ड के लोगों ने नाली और इंटरलॉकिंग मार्ग को ठीक कराने की मांग की है। नगर पालिका मऊ के वार्ड पांच सहादतपुरा पूर्वी में यादव जेई मकान से अखिलेश राय के मकान तक 4.88 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग, नाली और पटिया का कार्य कराया गया था, जिसका लोकार्पण बीते वर्ष चार नवंबर को नपाध्यक्ष ने किया था। लेकिन इंटरलॉकिंग मार्ग बनने के कुछ ही दिन बाद धंसने लगी। इस समय पूरी ...