लखनऊ, अक्टूबर 5 -- फोटो लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधीन आने वाले इमामबाड़ों, इमारतों की बदहाली में नाराजगी जतायी गई। छोटे इमामबाड़े में रविवार को अंजुमन हाय मातमी की ओर से जलसे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा मौजूद रहे। मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि हिन्दुस्तान में हुसैनाबाद ट्रस्ट सबसे बड़ा ट्रस्ट है। जिसके पास पैसों की कमी नहीं है। लेकिन अफसोस की बात है कि ट्रस्ट की सभी इमारतें खण्डहर हो चुकी हैं। ट्रस्ट में मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में इस वक्त कोई इंतेजामिया कमेटी नही है। इसी वजह से जिलाधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। मौलाना ने इमामबाड़ों, कर्बलाओं की बदहाली व ट्रस्ट की जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर सख्त नाराजगी का इजहार किया। अजादारी बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी म...