खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मौसम का मिजाज बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। आलम यह है कि कभी तीखा धूप तो कभी बारिश के कारण मौसम में पूरी तरह से उतार चढ़ाव है। इसके कारण लोग दिन ब दिन बीमार होते जा रहे हैं। खासकर वायरल बुखार से लोग ज्यादा ही प्रभावित हो रहे हैं। इसका सहज अंदाजा सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। आए दिन अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि लोगों की थोड़ी सी असावधानी के कारण बीमार होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बताया जाता है कि अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों में अधिकांश मरीजों की संख्या बुखार, सर्दी, खांसी एवं अन्य वायरल बीमारी से जुड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण है लोगों का रहन सह...