शिमला, दिसम्बर 31 -- Himachal Pradesh Weather: नए साल से ठीक पहले हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इससे ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में बीती रात से हिमपात जारी है और कुकुमसेरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है और तापमान शून्य से नीचे चला गया है। किन्नौर और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है। शिंकुला दर्रा, बारालाचा ला और रोहतांग दर्रे पर ताजा हिमपात से ऊंचे इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उधर, हिल स्टेशनों शिमला, कुफरी और मनाली में घने बादल छाए हुए हैं और यहां भी बर्फबारी की प्रबल संभावना बन गई है। इससे दिसंबर में सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों और सैलानि...