रुडकी, जनवरी 23 -- बुग्गावाला। शुक्रवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस बारिश को रबी फसलों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। गेहूं, सरसों और चना जैसी फसलों को इस समय हल्की से मध्यम बारिश की आवश्यकता होती है, जिससे खेतों में नमी बनी रहती है और फसल की बढ़वार बेहतर होती है। किसान अरविंद मालो, सुभाष, कफील, सुरेश का कहना है कि लगातार धूप के कारण खेतों की मिट्टी सूखने लगी थी, लेकिन बारिश से अब राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...