बलिया, सितम्बर 1 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच-31 के सुघर छपरा ढाले से पश्चिम एनएच से वस्ती को जाने वाले मार्ग पर स्थापित ट्रांसफार्मर के दोनों पोल सोमवार की शाम बदल दिए गए। इनकी लताएं भी साफ कर दी गयीं। आसपास की आबादी ने इसके लिए 'हिन्दुस्तान का आभार जताया। सुघरछपरा ढाले से करीब सौ मीटर पश्चिम एनएच से बस्ती में जाने वाले मार्ग के सड़क की पटरी पर दो पोल के सहारे ट्रांसफार्मर लगाया गया है। वर्तमान में ट्रांसफार्मर के दोनों पोल जर्जर होकर काफी झूक गए थे। विजली के पोल से लगायत ट्रांसफार्मर तक जंगली हरी लताएं जाल की तरह फैली थीं। इसके चलते आए दिन बिजली ट्रिप हो जाती थी। यही नहीं, केबल भी मात्र दो से फीट की ऊंचाई पर जोड़े गए थे। नंगे अल्यूमिनियम के तार से बस्ती की आपूर्ति की जा रही थी। विभाग की इस लापरवाही और लोगों की दिक्क़तों को आपके प्रिय...