पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव से पहले जिले में थानाध्यक्षों के तबादले ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले के दस थानों में नए थानाध्यक्षों में पदस्थापना के साथ ही तीन अन्य थानाध्यक्षों की बदली गई है। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर इन पुलिस अफसरों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है। इनमें सरसी के थानाध्यक्ष अभय रंजन, श्रीनगर थाना में पदस्थापित रहे दीपक कुमार एवं बलिया थाना में थानाध्यक्ष रहे अजय कुमार के नाम शामिल हैं। पुअनि अभय रंजन को रूपौली एवं दीपक कुमार को जलालगढ़ का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुअनि अजय कुमार को पूर्णिया सिटी चौक टीओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। सरसी में थानाध्यक्ष की अभी पदस्थापना नहीं की गई है जबकि श्रीनगर में पुअनि अमर कुमार एवं सिटी चौक टीओपी के प्रभारी रहे रामलाल भारती को बलिया...