लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कई थानों के थानेदारों को पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने गुरुवार की रात्रि जारी आदेश में इधर-उधर किया है। जबकि कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण फेरबदल में सेन्हा थाने और महिला थाने के प्रभारियों को हटाया गया है। इन थाना प्रभारियों की कार्यशैली पर कुछ समय से सवाल खड़े हो रहे थे। जबकि सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन के खिलाफ एक के बाद एक शिकायतें सामने आ रही थीं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण मामला चौकीदार के साथ कथित बदसलूकी और बालू माफिया को संरक्षण के आरोप थे। जिसे लेकर चौकीदार-दफादार पंचायत ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। वारिस हुसैन को पुलिस लाइन भेजा गया है। महिला थाना प्रभारी जेनी सुधा तिग्गा को हटाकर सीसीआर,मीडिया सेल, डायल 112 का जिम्...