रामपुर, अक्टूबर 3 -- रामपुर, संवाददाता। विजयादशमी के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर के समय आसमान में बादलों ने डेरा जमाया और बूंदाबांदी शुरू हो गई। शहर में करीब 30 मिनट तक लगातार बारिश हुई। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं शहर में विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया। दोपहर में करीब एक बजे के आसपास अचानक से बरसात शुरू हो गई। बारिश की बूंदें इतनी तेज थीं, कि कुछ ही देर में शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। निचले इलाकों में पानी भर गया। आसमान में बादलों को देखकर विजयादशमी के पर्व पर रावण के दहन को लेकर संशय पैदा हो गया। हालांकि, करीब आधा घंटा बाद बारिश थम गई और मौसम बिल्कुल साफ हो गया। बादल छंट गए और आसमान से धूप निकल आई। शहर के अलावा स्वार, टांडा, भोट, बिलासपुर, शहजादनगर, धमोरा और मिलक की ओर बूंदाबांदी हुई है। बारिश होने से उसस भरी गर्...