सागर, सितम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को सागर जिले के जैसीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने 'मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता' कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जिले को लगभग 200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए उनका शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 'जैसीनगर' का नाम बदलकर 'जय शिवनगर' करने की घोषणा भी की। साथ ही यहां शहरी गैस वितरण योजना के लिए 'सिंगल विंडो पोर्टल' का भी शुभारंभ किया।'एक्स' पर दी फैसले की जानकारी इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिखा, 'जैसीनगर का नाम 'जय शिवनगर' करने की घोषणा करता हूं। आज परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सागर जिले के जैसीनगर में अन्न सुरक्षा संकल्प समारोह अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से 'मुख्यमंत...