नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने शनिवार को कहा कि उनकी वनडे टीम को अब भी 'क्लच मोमेंट्स' को बेहतर बनाने की जरूरत है क्योंकि वे 2027 विश्व कप से पहले संयोजन का परीक्षण करना जारी रखे हैं। प्रिंस ने माना कि पिछले एक साल में टीम का फोकस टेस्ट क्रिकेट और आने वाले टी20 विश्व कप पर रहा है, जिससे 50 ओवर का प्रारूप प्रयोगात्मक चरण में है। कोच ने माना कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले प्रिंस ने कहा, ''हम 50 ओवर में अलग-अलग संयोजन आजमा रहे हैं और अंतिम टीम के करीब पहुंचने से पहले हमारे पास अब भी समय है। '' बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की गहराई से संतुष्ट होने के बावजूद प्रिंस ने कहा, ''अगर कोई क्षेत्र है जहां हमें सुधार करना है तो वह है...