जहानाबाद, अगस्त 26 -- लाखापुर पंचायत के ओयना में बिहार बदलाव सभा आयोजित लोगों के बीच परिवार लाभ कार्ड का किया गया वितरण जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की लाखापुर पंचायत के ओयना गांव में जन सुराज पार्टी द्वारा मंगलवार को बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। सभा में जन सुराज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ. अभिराम शर्मा ने बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की खामियां और पलायन की समस्या पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जन सुराज सत्ता की राजनीति से अलग, व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है, जो बिहार के आत्मसम्मान और गौरव को पुनस्र्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिहार में बदलाव के इस आंदोलन का हिस्सा बनें। कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी इस बात का संकेत है कि जन सुराज का संदेश...