कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा, सेवा की निरंतरता और परिचालन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किराया संरचना में संतुलत बदलाव किया है। संशोधित किराया तालिका 26 दसंबर 2025 से प्रभावी होगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि संशोधित व्यवस्था के अनुसार उपनगरीय (सब अर्बन) सेवाओं तथा मासिक सीजन टिकट के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इसी तरह सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराया यथावत है, सामान्य श्रेणी में 215 कलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर केवल 1 पैसा प्रति किलोमीटर की मामूली वृद्धि की गई है। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर तथा एसी श्रेणियों में भी 2 पैसे प्रति किल...