जौनपुर, दिसम्बर 30 -- बदलापुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बबुरा गांव में मंगलवार की रात करीब आठ बजे तेरही का निमंत्रण खाने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसकी कनपटी के पास मारी गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ जगहों पर दबिश दी। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी बृजभान तिवारी की मां का निधन हुआ था। मंगलवार की शाम तेरही का कार्यक्रम था। उसी में बबुरा गांव के ही निवासी 27 वर्षीय स्वाधिन सिंह उर्फ छोटू भी गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू वहां पहुंचे और अभी भोजन करने की तैयारी में थे तभी किसी का फोन आया। बात करते हुए वह थोड़ी दूर पर तालाब की तरफ गए। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। लोग मौके पर पहुंचे तो वह...