खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता करूआमोड़ मानसी पथ के बदलाघाट रेलवे ढाला काफी खतरनाक हो गया है। बताया जा रहा है कि करूआमोड़ से मानसी की ओर जाने वाली पथ में रेलवे फाटक के पास सीढ़ा चढान होने के कारण लोडेड मालवाहक वाहनों को काफी परेशानी होती है।कईबार तो देखा गया है कि मक्का लोड ट्रैक्टर अथवा ट्रक अत्यधिक माल लोड होने के कारण चढ़ नहीं पाते हैं। ऐसे में कई बार लोडेड वाहन सीधे नीचे लुढ़क जाती है। जिससे अक्सर लोग यहां भयभीत रहते हैं।लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। जिससे लोडेड वाहन निर्वाध रूप से चढ़ान तक वाहन लेकर जा पाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...