नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने नेटवर्क में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद अब पिंक लाइन नहीं, बल्कि मजेंटा लाइन दिल्ली की सबसे लंबी मेट्रो लाइन बनने जा रही है। फेज-4 के तहत बन रहे नए कॉरिडोर के प्लान में बदलाव करते हुए DMRC ने यह फैसला लिया है।ग्रीन नहीं, अब मजेंटा का हिस्सा होगा यह रूट टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले डीएमआरसी का प्लान था कि फेज-4 में बन रहा 11.9 किलोमीटर लंबा इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर 'ग्रीन लाइन' (कीर्ति नगर/इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह) का विस्तार होगा। लेकिन अब प्लान बदल दिया गया है। यह कॉरिडोर अब मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम) का विस्तार माना जाएगा। इस बदलाव के साथ ही मजेंटा लाइन की कु...