अररिया, सितम्बर 20 -- बच्चों के संक्रमित होने के साथ रहता है डायरिया व डिहाइड्रेशन का खतरा समुचित पोषाहार के साथ स्तनपान व थोड़े-थोड़े अंतराल पर करायें तरल पेय का सेवन बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिये उन्हें पर्याप्त मात्रा में पिलायें पानी । क्या कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अररिया, वरीय संवाददाता कभी तेज धूप तो कभी बारिश से मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम में हो रहे ये बदलाव बड़ों के साथ-साथ बच्चों की सेहत को प्रभावित कर सकता है। इसलिये अभिभावकों के लिये अपने छोटे बच्चों का सही से देखभाल काफी जरूरी हो चुका है। बदलते इस मौसम में बच्चों को कई तरह के संक्रमण के साथ-साथ डायरिया, पानी की कमी जैसी समस्या बेहद आम है। इससे बचाव के लिये बच्चों को कड़ी धूप के साथ सुबह व शाम पड़ने वाली ठंड के साथ ठंडी हवाओं से बच्चों का बचाव जरूरी है। बच्चों ...