गौरीगंज, जनवरी 24 -- अमेठी। बीते चार दिनों से मौसम के बदलते मिजाज का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। दिन में तेज धूप और सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, गले में खराश के साथ-साथ बीपी, शुगर और दमा की समस्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक में मरीजों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिला अस्पताल में शनिवार को 672 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अस्पताल प्रशासन की मानें तो ज्यादातर मरीज मौसम के बदलते मिजाज से प्रभावित थे। बुजुर्गों और बच्चों में मौसमी बीमारियों का खतरा अधिक देखा जा रहा है। वहीं कामकाजी लोग भी दिन-रात के तापमान में अंतर के कारण बीमार पड़ रहे हैं। 286 मरीज सर्दी-जुकाम, वायरल फीवर और सांस संबंधी समस्या से ग्रस्त पाए गए। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. शुभम पांडे ने लोगों से विशेष स...