समस्तीपुर, जुलाई 8 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। मौसम के बदलते परिवेश में फसलों का विविधिकरण जरूरी है। इससे पोषणयुक्त आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलती है। वे सोमवार को विवि के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, पूसा के सभागार में बोल रहे थे। मौका था पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए जलवायु स्मार्ट कृषि का एकीकरण विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का। उन्होंने कहा कि एक समय था जब खाद्य सुरक्षा के लिए संघर्ष किया गया। लेकिन वर्तमान समय पोषण सुरक्षा का है। इसके लिए सिंचाई सिस्टम, मृदा संतुलन, प्राकृतिक खेती जैसे कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत है। निदेशक अनुसंधान डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का असर फसल के उत्पादन से लेकर ...