प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कॉल्विन अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने कहा कि बदलती जीवन शैली में मानिसक बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। पूर्व अधीक्षक डॉ. माया देवी ने कविता के माध्यम से मानसिक विकारों को रेखांकित किया। मनोचिकित्सक डॉ. राकेश पासवान ने कहा कि मानसिक बीमारी के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, किसी अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए। इस मौके पर डॉ. एके दुबे, परामर्शदाता जयशंकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...