भागलपुर, दिसम्बर 27 -- बदरी से फिर ठिठुरा दिन, रात कोहरे में भीगी भागलपुर। बीती रात हल्के कोहरे से भीगती रही तो शनिवार का दिन ठिठुर गया। बीती रात में चूंकि सर्द पछुआ हवाएं नहीं बही, लिहाजा बीते 24 घंटे में रात का पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। शनिवार की सुबह में हल्का कोहरा छाया रहा तो ओस ने घर से बाहर निकले लोगों को ठिठुरा दिया। वहीं शनिवार को सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा, जिससे दिन में ठंड एक बार फिर से बढ़ गई। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को भी बदरी होगी तो ठंड ज्यादा सताएगी। लेकिन 29 दिसंबर से दिन का पारा चढ़ेगा और दिन में आंशिक बदरी के बीच धूप होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...