चमोली, जून 8 -- बदरीनाथ-हेमकुंड सहित रुद्रनाथ, कल्पेश्वर की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार बदरीनाथ-हेमकुंड सहित रुद्रनाथ, कल्पेश्वर की यात्रा में उमड़े तीर्थजन क्रॉसर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे भक्तजन देश के कई राज्यों से पहुंच रहे तीर्थ यात्री गोपेश्वर संवाददाता उत्तराखंड चारधाम यात्रा ने जून महीने में रफ्तार पकड़ ली है। देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित हेमकुंड साहिब यात्रा और रुद्रनाथ और कल्पेश्वर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, अनसूया मंदिर और गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में भी भक्तजन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि से लेकर रविवा...