टिहरी, अगस्त 16 -- पिछले 38 घंटों से कौड़ियाला में बाधित ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को काफी मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर तक वाहनों के लिए वन वे खोला गया। गुरुवार रात को कौड़ियाला में भारी चट्टानी मलबा आने से राज मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था। इससे ऋषिकेश, श्रीनगर, पौड़ी की ओर निकले वाहनों की यहां लंबी कतारें लग गयी थी। जबकि शुक्रवार दोपहर तक चट्टानी मलबा नहीं हट पाने से यातायात को देवप्रयाग गजा ,हिंडोला खाल, मलेथा से ऋषिकेश की ओर डाइवर्ट किया गया। जिससे यात्रियों व स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़। एनएच एई ललित मोहन बेंजवाल के अनुसार राजमार्ग को खोलने की गुरुवार रात से कवायद शुरू कर दी गयी थी। मगर भारी बारिश व लगातार खिसक रहे चट्टानी मलबे से यहां मुश्किलें बनी रही। एनएच ने दोनों ओर से जेसीबी मशीनों को लग...